Monday , September 16 2024

हैवानियत, पहले बच्चों की निर्मम तरीके से की हत्या और फिर….. 

पाकिस्तान से एक बेहद हैवानियत भरी घटना सामने आई हैं। जिससे सुन आपकी रूह कांप उठेगी या फिर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। दरअसल, पड़ोसी मुल्क के पंजाब प्रांत में मुज्जफरगढ़ नाम का एक शहर है। जहां से पुलिस द्वारा एक ऐसे खूंखार आदमखोर को गिरफ्तार किया है, जिसे बच्चों का मांस खाने की आदत थी। आरोपी ने पहले तो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या करता और फिर वह बच्चों के मांस को नोंच-नोंचकर खा जाता।  

अराई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने बताया है कि पांच दिन पहले मुज्जरगढ़ शहर के खान गढ़ इलाके से तीन बच्चे गायब होने का मामला सामने आया था। पहले तो माता-पिता ने खुद से ही अपने जिगर के टुकड़ों को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन जल्द ही उन्हें अंदाजा लग गया कि उनके लिए अपने बच्चों को ढूंढना मुश्किल होने वाला है। तब बाद में बच्चों के माता-पिता ने पुलिस को तीनों बच्चों के गायब होने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चों की तलाश तुरंत शुरू कर दी।

चंगुल से छूटा एक 7 साल का मासूम

हालांकि, पुलिस जब तक आरोपी को पकड़ती वह उससे पहले ही दो बच्चों की निर्मम तरह से हत्या कर डाली और यह मामला यही नहीं थमा बल्कि उस नरभक्षी में बच्चों का मांस भी खाया। गनीमत ये रही कि 7 साल का अली हसन नाम का तीसरा बच्चा जो आरोपी की गिरफ्त में था उसे समय रहते छुड़ा लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर एक्शन लिया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं।

नरभक्षी के शिकंजे में फंसे मासूम ने क्या बताया?

अली हसन ने बताया कि तीन साल के अब्दुल्ला और उसकी डेढ़ साल की बहन हफ्सा की हत्या करने के बाद आरोपी ने उनका मांस पकाया और खा लिया. अराई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा आरोपी व्यक्ति ने मुजफ्फरगाढ़ में एक स्थानीय दरगाह पर इंसानी मांस को बांटा भी. मुजफ्फरगढ़ पुलिस ने खेत से अब्दुल्ला के अवशेष और चाकू बरामद किए, लेकिन हफ्सा की तलाश जारी है। आगे पुलिस प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि आरोपी शख्स अब पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन वह अस्पताल में गंभीर हालत में हैं। पुलिस उसके होश में आने का इंतज़ार कर रही हैं जब वह होश में आएगा तब पुलिस द्वारा आरोपी से इन क्रूर हत्याओं के बाते में और खुलासा हो सकेगा। वही, लापता बच्चों के पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार शख्स के खिलाफ हत्या और आतंकवाद के आरोप में भी मामला दर्ज कर लिया गया है। वही, बच्चों के पिता फैयाज ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपी के होश में आने का इन्तेज़ार कर रही हैं, इसके बाद ही मामले की आगामी कार्यवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *