Breaking News
Manipur Violence

Manipur Violence : भीड़ की हैवानियत का शिकार हुई महिला की याचिका पर SC ने मांगा मणिपुर सरकार से जवाब|

मणिपुर में 3 मई, 2023 को शुरू हुई हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बल्कि हिंसा और ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं. वही अब, सुप्रीम कोर्ट ने भीड़ की हैवानियत की शिकार एक महिला की याचिका पर मणिपुर सरकार से जवाब मांगा है। याचिका के दौरान पीड़ित महिला ने दावा किया है कि राज्य में जातीय हिंसा के दौरान भीड़ ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसका जुलूस निकाला, लेकिन पुलिस उस महिला की मदद के लिए नहीं आई। (Manipur Violence)

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने मणिपुर सरकार को नोटिस जारी किया हैं, साथ ही मामले को मुख्य मामले के साथ 13 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया हैं। वकील अमृता सरकार के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि भीड़ में शामिल महिलाओं ने पीड़ितों के एक वर्ष के बच्चे को भी मारा।

हमले के कारण उसके हाथों में फ्रैक्चर हो गया और सिर पर गंभीर चोटें आईं। याचिका के अनुसार, भीड़ ने याचिकाकर्ता संख्या-2 के कपड़े फाड़ दिए और उसे इंफाल में उपायुक्त भवन तक परेड करने के लिए मजबूर किया। वहां पुलिस खड़ी थी, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। याचिका में एक अन्य मामले में राज्य पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है। इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को मैतेयी समुदाय की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। उक्त घटना के संबंध में याचिकाकर्ता नंबर-1 के पिता ने 20 मई, 2023 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। (Manipur Violence)

हालांकि, आज तक प्रतिवादी (मणिपुर राज्य) द्वारा ऐसे कट्टरपंथी मैतेयी समूहों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। इसमें कहा गया है कि याचिकाकर्ता कुकी समुदाय से हैं। उन्हें क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित किया गया और उनके परिवार के सदस्यों को उनकी आंखों के सामने मार दिया गया। बड़ी कठिनाई से जान बचाकर दोनों दिल्ली पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी मुख्य मुद्दा यह हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में भीड़ की हैवानियत का शिकार हुई महिला की याचिका पर मणिपुर सरकार जवाब माँगा हैं|

About ANV News

Check Also

Manipur Violence

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में कुकी समुदाय के तीन लोगो की हुई मौत|

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही. पिछले 3 महीने से जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share