Breaking News

ड्रेस के लिए डांटने पर स्कूली बच्चों ने की अध्यापक की पिटाई

फरीदाबाद जिले के गांव सीकरी में झाड़सेतली का रहने वाला चंद्रपाल डागर नाम का एक अध्यापक गांव सीकरी स्थित  निजी शिक्षण संस्थान में बतौर पीटीआई अध्यापक तैनात था जिसके मुताबिक उसने एक स्कूली बच्चे को जो कि अक्सर बिना पूरी ड्रेस पहने स्कूल में आता था उसको ड्रेस पूरी पहनकर आने के लिए डांट दिया अध्यापक के मुताबिक उसी बात को लेकर छात्र ने उसे मार पीट के अधमरा कर दिया

पीड़ित की माने तो आज जब वह अपने गांव से स्कूल जा रहा था तभी गांव सीकरी मैं पहले तो उस छात्र और उसके साथियों ने उसकी बाइक को पीछे से कार से टक्कर मारी और उसके बाद अध्यापक पर उन्होंने रॉड और डंडो से हमला कर दिया इस मारपीट में अध्यापक को कई गंभीर चोट आई है घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने अध्यापक चंद्रपाल को ऑटो में डालकर बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचा दिया जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल अध्यापक को प्राथमिक उपचार दे दिया है साथ ही साथ मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देने के लिए मामले की एमएलआर भी तैयार कर दी गई है बता दें कि बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ रविंद्र की माने तो अध्यापक को कई गंभीर चोट आई है जिन्हें देखते हुए अध्यापक को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे रेफर किया जा रहा है ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके वही उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी है अब आगे की कार्रवाई पुलिस की देखरेख में ही अमल में लाई जाएगी

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share