फरीदाबाद जिले के गांव सीकरी में झाड़सेतली का रहने वाला चंद्रपाल डागर नाम का एक अध्यापक गांव सीकरी स्थित निजी शिक्षण संस्थान में बतौर पीटीआई अध्यापक तैनात था जिसके मुताबिक उसने एक स्कूली बच्चे को जो कि अक्सर बिना पूरी ड्रेस पहने स्कूल में आता था उसको ड्रेस पूरी पहनकर आने के लिए डांट दिया अध्यापक के मुताबिक उसी बात को लेकर छात्र ने उसे मार पीट के अधमरा कर दिया
पीड़ित की माने तो आज जब वह अपने गांव से स्कूल जा रहा था तभी गांव सीकरी मैं पहले तो उस छात्र और उसके साथियों ने उसकी बाइक को पीछे से कार से टक्कर मारी और उसके बाद अध्यापक पर उन्होंने रॉड और डंडो से हमला कर दिया इस मारपीट में अध्यापक को कई गंभीर चोट आई है घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने अध्यापक चंद्रपाल को ऑटो में डालकर बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचा दिया जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल अध्यापक को प्राथमिक उपचार दे दिया है साथ ही साथ मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देने के लिए मामले की एमएलआर भी तैयार कर दी गई है बता दें कि बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ रविंद्र की माने तो अध्यापक को कई गंभीर चोट आई है जिन्हें देखते हुए अध्यापक को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे रेफर किया जा रहा है ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके वही उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी है अब आगे की कार्रवाई पुलिस की देखरेख में ही अमल में लाई जाएगी