जम्मू-कश्मीर में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. सोमवार को घाटी में करीब दो हफ्ते के बाद स्कूल-कॉलेज खुले, हालांकि स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या काफी कम ही रही. धीरे-धीरे श्रीनगर में लैंडलाइन की सुविधा भी शुरू की जा रही है, हालांकि अभी इंटरनेट पर रोक लगी हुई है. इस सभी के बीच सोमवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर बैठक की, उनके साथ NSA अजित डोभाल भी बैठक में मौजूद रहे.