Sunday , September 8 2024
Breaking News

आम आदमी पार्टी पर बोले स्कूल शिक्षा मंन्त्री कवरपाल आपदा में भी जो प्रदेश के साथ मजाक करते है

यमुनानगर, 28 जुलाई-हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आज अपने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनी व फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान किया।स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के जगाधरी कार्यालय पर सुबह से ही लोगों का तांता लग गया, सैकड़ों की संख्या में आमजन अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।करीब 5 घँटे तक आज स्कूल शिक्षा मंन्त्री ने जनता दरबार मे लोगो की समस्याएं सुनी।

स्कूल शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल ने कहा जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास करवाया जा रहा है।वही उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की ये दोनों दल केवल और केवल झूठ की राजनीति करते है।कांग्रेस सरकार ने किस तरह से प्रदेश की जनता के साथ भेदभाव किया ये सब जानते है ।उनके समय में किसानों के साथ भी मुआवजे के नाम पर एक रुपए ₹2 रुपये 6 रुपये के चेक देकर मजाक किया गया ।लेकिन मौजूदा सरकार किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस ने अपने समय मे किसानों की चिंता नहीं की और अब केवल बयान बाजी कर रहे हैं ।

लेकिन हमारी सरकार ने किसानों के हित में हर संभव काम किया ।उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पूरे प्रदेश में जो पक्षपात किया वह सबके सामने है ।2014 का जब चुनाव हुआ तो ऐसी भूमिका बनी थी और आम धारणा लोगो मे बन चुकी थी कि कांग्रेस पक्षपात करती हैं ।कुछ खास जगह पर ही विकास में काम करवाए जाते थे लेकिन दूसरी किसी जगह को विकास कार्य नहीं हुआ। आज पूरे प्रदेश में एक समान विकास हो रहा है जहां पर भाजपा का विधायक भी नहीं है वहाँ पर भी समान रूप से करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। चाहे आज नौकरी की बात हो या कोई और विकास कार्य की पूरी पारदर्शिता से पूरे प्रदेश में काम किया जा रहा है ।कांग्रेस शासन की तरह नहीं कि केवल कुछ लोगों का विकास हो और बाकी की हालत खराब हो जाए। हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा सरकार काम कर रहीं हैं।
वही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर ही कई कांग्रेस चल रही है ।इन दिनों तीन नेता अलग कांग्रेस चला रहे हैं तो एक नेता अलग कांग्रेस चला रहे हैं। कांग्रेस गुटों में बंटी हुई हैं।कांग्रेस का कोई विचार नहीं है इनका तो केवल एक ही विचार है एक ही सोच हैं वो हैं एमएलए ,एमपी ,मंत्री बनना। जनता के लिए कोई सोच विचार नहीं है ।वहीं उन्होंने केंद्र में विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को भी गैर जिम्मेदाराना बताया ।और उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई स्थिति नहीं है ।लेकिन इन लोगों के पास कोई तर्क नहीं है केवल मीडिया में बने रहने के लिए इस प्रकार से कुछ ना कुछ करते रहते हैं।वही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कहा कि एक तरफ तो हरियाणा के हित की बात करते है वही दूसरी तरह आपदा के समय जब बाढ़ आई हुई है पंजाब के सीएम भगवंत मान एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने की बात कह कर पूरे प्रदेश की जनता के साथ मजाक कर रहे है।ऐसे समय मे जनता के साथ खड़े होने की बजाय इस तरह की अटपटी बेतुकी बाते कर रहे है इन्ही बातों से समझ आ जाता है कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह की मानसिकता रखते है और कितने गंभीर है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2024 के चुनावों में कही पर कुछ समानित वोट ले ले तो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
वही इनैलो की परिवर्तन यात्रा पर स्कूल शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल बोले कि हरियाणा में अब इंडियन नेशनल लोकदल का कोई आधार नही है किसी समय मे लोकदल बहुत मजबूत था अब तो केवल एक विधायक है।ये लोग यात्रा कर रहे है लोगो के बीच के जा रहे है।लेकिन जिस प्रकार का तानाशाही रवैया है उसका सबको पता है और सबको याद है।समान नागरिक संहिता पर स्कूल शिक्षा मंन्त्री ने कहा कि इसके लागू होने पर सबको फायदा होगा।लेकिन विपक्ष के लोग इस पर भी तरह तरह की बयानबाजी कर जनता को बहकाने और डराने का काम कर रहे है जबकि इससे किसी को कोई नुकसान नही होगा।आपको बता दे जहाँ एक तरफ़ गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार के चर्चे सब जगह है वही इन चर्चाओं से दूर स्कूल शिक्षा
मंत्री कवँरपाल के जनता दरबार मे भी फरियादी दूर दूर से आते है। वैसे तो स्कूल शिक्षा मंत्री के पास जब भी समय होता है वह अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनते हैं।लेकिन सोमवार औऱ शुक्रवार को लगने वाले इस जनता दरबार का सबको इंतजार रहता है।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *