Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नमोल में बनी विज्ञान प्रयोगशाला

पिछले कल हिमाचल प्रदेश सरकार में पूर्व में मंत्री रहे राम लाल ठाकुर ने आज उप तहसील नमोल के अंतर्गत पढ़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नमोल में बनी विज्ञान प्रयोगशाला जिसके निर्माण के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार में रामलाल ठाकुर ने स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार से एक करोड़ 38 लाख रुपए का प्रावधान करवाया था और आज उसका राम लाल ठाकुर द्वारा विधिवत रूप से उद्घाटन करके स्थानीय पाठशाला को विद्यार्थियों के प्रयोग हेतु समर्पित किया और साथ में नम्होल स्टेडियम के साथ खिलाड़ियों को एक करोड़ 38 लाख रुपए से बनाए गए खेल परिसर का भी विधिवत रूप से पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने उद्घाटन किया और इस खेल परिसर में 15 कमरे और एक बहुत बड़ा खिलाड़ियों के लिए जिम का हाल भी शामिल है और उपरोक्त विज्ञान प्रयोगशाला में 3 साइंस लैब एक बड़ा हॉल और दो बड़े कमरे शामिल है आज इस उद्घाटन समारोह में आदरणीय रामलाल ठाकुर ने लोगों वबच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इसी पाठशाला में शिक्षा ग्रहण की है और मेरी विधानसभा के लोगों के आशीर्वाद से मुझे पहली बार 1985 में विधानसभा जाने का मौका मिला मेरा यहां सपना था कि इस पाठशाला को एक नवीन पाठशाला बनाऊंगा जिसके तहत हमने नम्होल स्कूल के सारे भवन एक बहुत बड़ा स्टेडियम व खेल परिसर नमोल में लोगों के लिए उप तहसील व बिजली का सब स्टेशन पीडब्ल्यूडी का सब स्टेशन और पूर्व में मध्य हिमालय का बहुत बड़े प्रोजेक्ट का दफ्तर व लोगों को इलाज हेतु नम्होल में पीएचसी सेंटर और पीडब्ल्यूडी का रेस्ट हाउस बहादुरपुर में वन विभाग का रेस्ट हाउस व पीडब्ल्यूडी का रेस्ट हाउस एवं राज घाटी में वन विभाग का रेस्ट हाउस और इन नजदीक की पंचायतों के लिए अली खडसे बहादुरपुर तक पीने की पानी की स्कीम उठाई और इन पंचायतों के सभी गांव को पीने का पानी मुहैया करवाया पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिजली पानी व स्वास्थ्य सुविधा एवं स्कूल व समस्त समस्त विकासात्मक कार्य पूर्व कांग्रेस सरकार में स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार के आशीर्वाद से एक समान विकास करवाया गया और अभी पूर्व बीते वर्ष में नम्होल पीएचसी को विधायक निधि से एंबुलेंस का भी प्रावधान किया और इसी तरह संबोधन में राम लाल ठाकुर ने संबंधित पाठशाला के प्रिंसिपल महोदय और समस्त अध्यापक वर्ग व संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग को उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को यह नसीहत दी कि आज के इस दौर में हमारे बच्चे जितना हो सके नशे से दूर रहने की कोशिश करें और सभी बच्चे अपनी संपूर्ण एनर्जी खेलो और पढ़ाई में लगाने की कोशिश करें और अपने आप को पढ़ाई और खेलों में इतना समर्पित कर दें कि आपको नशे की तरफ सोचने का भी मौका ना मिले और बच्चे इन खेलों व पढ़ाई के माध्यम से आगे बढ़कर एक सुदृढ़ समाज का निर्माण करें इस उद्घाटन समारोह में बिजली विभाग के एसडीओ साहब व जल शक्ति विभाग के je साहब व पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ साहब एवं उप तहसील नमोल के

तहसीलदार साहब संबंधित पंचायतों में नम्होल पंचायत प्रधान जीवन लता व उप प्रधान जगदीश चंद्र व बीडीसी उपाध्यक्ष मस्तराम ठाकुर घाल पंचायत बीडीसी सदस्य रीमा ठाकुर ग्राम पंचायत उप प्रधान देशराज रिटायर्ड कबड्डी कोच नंदलाल ठाकुर रिर्कु राम रिटायर्ड कबड्डी कोच रतन लाल एवं पवन कुमार जी व संबंधित पाठशाला के समस्त अध्यापक वर्ग और प्रिंसिपल महोदय एवं देवी सिंह सिक्रोहा पंचायत प्रधान भूप सिंह नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामलाल एवं रिटायर्ड अध्यापक बाबूराम सिसोदिया एसएमसी अध्यक्ष संजय कुमार शेर सिंह ठाकुर शोभाराम ठाकुर इंदर सिंह ठाकुर एवं पूर्व बीडीसी अध्यक्ष बुद्धि सिंह एवं सुई शरहद पंचायत से बीडीसी सदस्य सीताराम ठाकुर सिक्रोहा पंचायत से पूर्व प्रधान जयप्रकाश धनु राम ठाकुर लेख राम ठाकुर राजेश कुमार रामलोक ठाकुर रणजीत ठेकेदार पूर्व प्रधान नमोल खाची राम वह पूर्व प्रधान नम्होल पंचायत रतिराम ठाकुर दियोथ पंचायत से पूर्व प्रधान सोनू ठाकुर जगदीश चंद्र वार्ड मेंबर बलदेव ठाकुर वार्ड मेंबर सुभाष ठाकुर वार्ड मेंबर सुरेंद्र ठाकुर वार्ड मेंबर विमला देवी वार्ड मेंबर सोनी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share