पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में आज डीएसपी जगदीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा श्री मुक्तसर साहिब में अलग-अलग जगहों में सर्च अभियान चलाया गया पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशे के खात्मे के लिए कार्रवाई की जा रही है इस मौके पर शकी व्यक्तियों के घर की तलाशी ली गई आपको बता दें कि यह सर्च अभियान पहले भी कई बार चलाया गया है इस मौके पर शकी वाहनों की चेकिंग भी गई जिनके कागज पूरे नहीं थे उनके चालान काटे गए
Tags PUNJAB
Check Also
मलोट में ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की लड़के वाले बारात लेकर नही पहुंचे
लड़के वाले नहीं पहुंचे बारात लेकर लड़की वाले करते रहे इंतजार रात मलोट के एक …