मनाली। पिछले साल नवंबर महीने में लापता हुए शिमला के पर्वतारोही आशुतोष की तलाश फिर शुरू हो गई है। बुधवार (20 सितंबर) को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के पर्वतारोही दल तलाश के लिए मनाली से रवाना हुए। यह दल धुंधी से चन्द्रबाला पीक से होकर फ्रेंडशिप पीक पहुंचकर लापता पर्वतारोही की तलाश करेगा। एक सप्ताह पहले भी एक रेस्कयू दल पीक के लिए भेजा गया। करीब पांच दिन तक चले सर्च ऑपरेशन में कोई अहम सुराग हाथ नही लगा। लिहाजा दल लौट आया। बुधवार को एक दल फिर फ्रेंडशिप पीक के किए भेजा गया है। अब टीम अटल टनल-धुंधी से चन्द्रबाला पीक के नीचे से होकर फ्रेंडशिप पीक के दूसरे छोर में अभियान चलाएगी। संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि रेस्कयू रवाना हो गई है। पीक के दूसरे छोर में तलाशी अभियान चलाया जाएगा। अभी तक लापता पर्वतारोही का सुराग नही लग पाया है।
