महाराष्ट्र बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयसिंह राव गायकवाड़ पाटिल ने दिया इस्तीफा बीड में हो सकता है बीजेपी को भारी नुकसान ।
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। दिग्गज नेता एकनाथ खडसे के बाद दूसरे बड़े नेता जयसिंह राव गायकवाड पाटील ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया है। उनकी भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शुरुआती दौर में जयसिंह राव ने दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के साथ मिलकर मराठवाड़ा में बीजेपी को मजबूत बनाने का काम किया था।