Breaking News

एक दूसरे को देख आँखों से छलकते ये आँशु  खुशी के हैं

एक दूसरे को देख आँखों से छलकते ये आँशु खुशी के हैं जो अपने बिछड़ों के मिलने के बाद छलके हैं। बता दें कि 15 फरवरी को करनाल से रास्ता भटक कर एक महिला फ़रीदाबाद आ गई और सराय पुलिस को मिली जिसके बाद सराय पुलिस ने उसे फ़रीदाबाद के बादशाह खान स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखवा कर इसकी जानकारी स्टेट कराई को दी जिसके बाद स्टेट क्राइम की टीम ने महिला से बात की तो उसने अपना नाम रविता बताया लेकिन महिला कम पढ़ी लिखी होने अपना सही पता नहीं बता पाए और यूपी के देवरिया जिले की होने की वजह से उसकी भाषा समझने में भी दिक्कत आ रही थी जिसके बाद उन्होंने देवरिया पुलिस से संपर्क किया और देवरिया पुलिस महिला के गाँव पहुंची तब जाकर पता चला कि महिला की शादी लगभग 3 साल पहले करनाल के रहने वाले सुनील से हुई थी जिसका एक 8 माह का बच्चा भी है ।जिसके बाद फ़रीदाबाद स्टेट क्राइम की टीम ने महिला के परिजनों से फोन बात कर करनाल का पता लिया और महिला के पति को महिला के फ़रीदाबाद में होने की सूचना दी जिसके बाद महिला के पति आज वन स्टॉप सेंटर पहुंचे है और दोनों एक दूसरे को पाकर काफी खुश हैं और कागजी कारवाही के बाद महिला को उसके पति को सौंप दिया गया है।

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share