Breaking News
Delhi School Closed

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देख केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला…..

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वही, बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसपर एक बड़ा फैसला लिया हैं। अब दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, प्राइमरी स्कूल तो 10 नवंबर तक बंद रहेंगे लेकिन छठी से 12वी कक्षा तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जाएगी। 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीरवार को घोषणा की गई थी कि राजधानी शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले दो दिनों यानी शनिवार तक बंद रहेंगे। वही, आज अगले आदेश के तहत दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखे जाने की बात कही है। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने गुरुवार से वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली-NCR में सभी गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और राष्ट्रीय राजधानी में डीजल ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध ग्रेप- 3 के तहत लगाए गए हैं। हालांकि, अब देखना यह हैं कि केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलों के कारण क्या दिल्ली में प्रदुषण कंट्रोल हो पाएगा।

About ANV News

Check Also

Haryana News

पराली जलाने वालों के खिलाफ हरियाणा सरकार ने उठाए कड़े कदम…….

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य में धान की कटाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share