Breaking News
Chandigarh News

भाजपा के वरिष्ठ नेता व चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना|

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी व चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने आज मंडल नंबर-15 के बूथ नंबर-85 धनास चंडीगढ़ में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में चंद्रयान-3 की सफलता एवं मिशन चंद्रयान में नारीशक्ति के सामर्थ्य एवं योगदान की सराहना की तथा खेल जगत में हमारे युवा खिलाड़ियों की सराहनीय उपलब्धियों के साथ-साथ G-20 लीडर समिट व संस्कृत भाषा की महत्वता तथा देश की विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियों पर प्रेरणादायी बातें साँझा की। (Chandigarh News)

इस अवसर पर रणजीत सिंह मंडल अध्यक्ष, तारा चंद शक्ति केंद्र प्रमुख, बब्लू भारती मंडल महामंत्री, स्वराज उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, सुखविंदर सिंह जिला सचिव,आदित्य सागर राजभर जिला सचिव, संतोष राजभर मंडल उपाध्यक्ष, कैलाश तिवारी मंडल महामंत्री, जावेद अंसारी सोशल मीडिया इंचार्ज, ओमप्रकाश एवं अविनाश मौजूद रहें। (Chandigarh News)

About ANV News

Check Also

Ramveer Bhatti

आप पार्टी के प्रदीप छाबड़ा द्वारा लगाए गए आरोप उनकी घोटालेबाज मानसिकता का ही नतीजा है: रामवीर भट्टी

गत दिनों आप पार्टी लीडर प्रदीप छाबड़ा द्वारा भाजपा पर लगाए गए बेहूदा और बिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share