(सुरिंद्र सिंह)- उद्यौगिक क्षेत्र बद्दी के काठा में सोमवार सुबह कुछ प्रवासी लोगो ने नाले में पड़े एक व्यक्ति के शव को देखा जिसके बाद इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी.
सूचना मिलते हीं बद्दी पुलिस मौक़े पर पहुँची और लोगो की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला और देखने से पाया गया की शव दो से तीन दिन पुराना है गली सड़ी हालत में होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है पुलिस को शव के पास से एक ख़राब मोबाइल फ़ोन भी मिला है जिसकी पुलिस जाँच कर रही है पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है .
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बद्दी राकेश रॉय ने बताया की सुबह थाने में सूचना मिली थी उसके बाद मौक़े पर पहुँच कर शव को क़ब्ज़े में ले लिया है.
पुलिस थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले को पुलिस जाँच रही है जिससे शव की शिनाख्त हो सके और लोगो से संपर्क करके भी पता लगाया जा रहा है ,राकेश राय ने बताया की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा की मौत किन कारणों से हुई है.