Breaking News

भरमाड़ में पुलिया के नीचे लाश मिलने से फैली सनसनी

(दौलत चौहान )- पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत भरमाड़ स्थित ईंट के भट्ठे कर पास खड्ड में पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र ईश्वर दास निवासी भगवाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह ईंट के भट्ठे पर कार्य करने वाले लोगों ने भरमाड़ पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश देखी तथा इसकी सूचना उपप्रधान को दी गई।

मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसका पति सोमवार को काम के लिए निकला था तथा जब शाम को घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार को सुबह भरमाड़ में नाले में पानी में तैरती लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची तथा केस दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस को भरमाड़ में लाश मिली है जिसकी पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है ।

About vira

Check Also

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के पर्यटक स्थल त्रियूंड टै्रकिंग के लिए गई रसिन महिला रास्ता भटक गई

 पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के रमणीक पर्यटक स्थल त्रियूंड टै्रकिंग के लिए जा रही रसिन महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share