सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गुमहु के (आम्बलगलु) के वार्ड गुमहु में 13 अगस्त को हुई भारी लैंड स्लाईड के बाद 14 परिवार बघात हो चुके हैं उनका अनेको संस्थाएं द्वारा राजकीय उच्च पाठशाला कलखर में रह रहे पीड़ित परिवारों की सेवा के लिए आगे आ रही थी उसी कड़ी में शुक्रवार को किराए के कमरों में रह रहे 14 बेघर परिवारों से सेवा भारती मंडी के प्रधान तेज प्रकाश सचिव देवेन्द्र ठाकुर, डॉ टेक सिंह मंडयाल व अनिल गुप्ता भी गुमहु पहुंचे व गुमहु गांव का निरक्षण किया और गुमहु गांव के बेघर 14 परिवार जो किराए के मकानों में रह रहे हैं उन्हें दस – दस हजार रुपये की राहत राशि दी। सेवा भारती की तरफ से दी गई मदद के लिए भी पीड़ित परिवारों ने भी सेबा भारती मंडी का धन्यवाद किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत गुमहु के उप प्रधान दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
