Breaking News
Seva Sankalp Samiti

धर्मपुर और सरकाघाट के आपदा प्रभावित 100 असहाय लोगों की मदद करेगी सेवा संकल्प समिति

सरकाघाट। सेवा संकल्प समिति सरकाघाट की बैठक अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समस्त कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया की सरकाघाट वह धर्मपुर उप मंडल में ऐसे 100 घरों को चिन्हित किया जाए जिनमें रहने वाले अति निर्धन गरीब बेसहारा अति गंभीर बीमारियों से ग्रसित दिव्यांग जिनके घर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए सहायता करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें अध्यक्ष चंद्रमणि की अध्यक्षता में कार्यकारिणी के 15 सदस्यों ने अपने किराए से उन 100 परिवारों तक राहत राशि पहुंचाने का निर्णय लिया है, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके। ‌‌‍

सेवा संकल्प समिति मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख 50 हजार तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लख रुपए दे चुकी है। समिति के सदस्यों ने इसकी शुरुआत करते हुए दिल खोलकर दान करने की अपील भी की तथा 1,31 हजार की राशि समिति के खाते में जमा हो गई है। 100 परिवारों तक पहुंचने के लिए समिति को 11 लाख रुपए दान की जरूरत है काबिले गौर है की सेवा संकल्प समिति नागरिक अस्पताल सरकाघाट में मरीजों के साथ आए उनके परिजनों को दो समय का भोजन रात्रि ठहरने के लिए बिस्तर किट सराये, दाह संस्कार के लिए लकड़ी, आंखों, कानों के लेंस पढ़ाई के लिए किताबें कॉपियां तथा देश के किडनी कैंसर पक्षाघात प्राकृतिक आपदा आगजनी दैवीय प्रकोप पर दिल खोलकर सहायता करती है।

सेवा संकल्प समिति 1480 मरीज को करीब डेढ़ करोड़ रुपए की सहायता कर चुकी है। कोरोना काल में भी लाखों रुपए की दवाई भोजन राशन वितरित कर चुकी है। सेवा संकल्प समिति के 580 सदस्य हैं, जिसमें समिति को 2 लाख 50 हजार रुपए हर माह दान के रूप में मिलते हैं।

बैठक में राकेश कुमार पंकज डॉक्टर विजय कुमार शर्मा मनोहर लाल शर्मा सर्वण पटियाल के.एस. चंदेल रूप लाल गारला आर.डी. शर्मा प्रेम सिंह ठाकुर ओमप्रकाश उपस्थित थे। सेवा संकल्प समिति ने अपने सभी 580 सदस्यों सहित अन्य दानी सजनो से अपील की है कि इस भारी बारिश के कारण हुए नुकसान में उन 100 परिवारों तक वह सहायता पहुंच पाए इसके लिए दिल खोलकर समिति को दान दें। वह पुण्य के भागीदार बने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर करें-65114306630
IFSC- SBIN0010277

About ANV News

Check Also

Baddi News

आपका दिया हुआ खून किसी के लिए हो सकता है जीवनदायक – सी.पी.एस.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर नगर परिषद बद्दी में रक्त दान शिविर का आयेाजन किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share