(सुभाष चंदेल)- राजकीय महाविद्यालय झंडूत्ता में एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर कैंप को आरंभ किया गया। इस अवसर पर एक स्वच्छता अभियान को लेकर एक रैली निकाली गई जिसे महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर अंजू बाला शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

यह रैली महाविद्यालय परिसर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर प्रतीक देसवाल ने बताया कि इस रैली में लगभग 35 स्वयंसेवियों ने भाग लिया तथा उप मंडलाधिकारी के कार्यालय के परिसर की सफाई करवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।