(रितेश चौहान)- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्ताह भर चलने वाले शिविर का समापन हो गया।इस दौरान स्वंयसेवी छात्रों ने गोद लिए दयोडी गांव की सफाई कर चकाचक किया वंही प्राचीन मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर को भी सवांरा।इसी दौरान इन्होंने स्कूल परिसर की साफ सफाई व रंग रोगन किया।इसी बीच आज स्कूल परिसर में हुए इसके समापन की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बीएस भंड़ारी ने की जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ इस दौरान मुख्यातिथि ने राज्यस्तरीय व जिला स्तर पर गणतन्त्र दिवस पर बढिया प्रदर्शन करने वाले स्वंयसेवी छात्रों को सम्मानित किया ।
इस मौके पर मुख्यअतिथि ने छात्रों से मुखातिब होते हुए कहा कि स्वंयसेवी देश की एक धरोहर है और इनके जज़्बे ने आम मानवीय को एक नई दिशा दी है ऐसे आयोजन का होना अपने आप एक मिसाल है।सांस्कृतिक कार्यकर्मों में मंडी की प्रसिद्ध लुड्डी नाटी ने सब को रोमांचित किया।कार्यक्रम अधिकारी शशी गुलेरिया ने बताया कि सप्ताह भर चले इस शिविर ने स्वंयसेवी छात्रों ने खूब मेहनत की ओर स्कुल परिसर की काया पलट कर रख दी है। इस मौके पर प्रभारी सोनिया सकलानी,निर्मल ठाकुर व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया भी मौजूद रहे।