Breaking News
Himachal News

चंगर में आपदा प्रभावित 70 परिवारों को शनि सेवा सदन ने दिया राशन और जरूरी सामान

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर व बलिहार क्षेत्रो में गत दिनों हुए भारी बरसात, भूस्खलन और आपदा के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुए परिवारों को समाज सेवी संस्था शनि सेवा सदन पालमपुर की टीम ने राशन और अन्य जरूरी सामान देकर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की है| ज्वालामुखी के खुंडिया, लगडू, पुखरू व दोधरू आदि क्षेत्रों के बर्षा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की गई है। (Himachal News)

शनि सेवा सदन के प्रदेश अध्यक्ष परविंद्र भाटिया ने बताया की ज्वालामुखी उप कार्यालय शनि सेवा सदन के प्रभारी एडवोकेट शैलेश शर्मा और शनि सेवा सदन की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजना डोगरा ने उन्हें बताया था कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में कई इलाकों में आपदा से लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, कई लोग बेघर हो गए हैं तो कुछ लोगों को शरणार्थी के तौर पर स्कूलों और आईटीआई अंबाड़ा में रखा गया है। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share