हिमाचल प्रदेश में इस बार 54 दिनों में 742 मिलीमीटर पानी बरस चुका है. वही राज्य में कई जगह बाढ़ के आसार बने हुए हैं तो कही भूस्खलन के कारण लोगों ने अपनी जान गवा दी हैं. वही अब राजधानी शिमला के समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद हुआ है। इस घटना में मृत लोगों की संख्या अब 14 पहुंच गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला है। पीएल शर्मा की पत्नी का शव तो इस घटना के दूसरे दिन ही मिल गया था। प्रोफेसर पीएल शर्मा हिमाचल प्रदेश विवि में कार्यरत थे। (Shimla Landslide)
आज मौसम साफ कल से भारी बारिश का येलो अलर्ट
प्रदेश में गुरूवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वही अब 18 से 20 अगस्त तक दोबारा प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बुधवार को राजधानी शिमला समेत अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा।
शिमला शहर में आज, आनी में 19 तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
राजधानी शिमला में स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य शिक्षण संस्थान वीरवार को भी बंद रहेंगे। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर 17 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जो फर्जी है। शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि फर्जी चिट्ठी की जांच साइबर सेल को दी है। उधर कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में तेज़ बारिश के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान 19 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। (Shimla Landslide)
1,731 लोग हेलिकाप्टर नाव, अन्य माध्यमों से किए गए रेस्क्यू
वही अभी हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। बुधवार शाम तक प्रदेश में 15 और लोगों की मौत हो गई हैं। पौंग बांध से पानी छोड़ने की वजह से इंदौरा और फतेहपुर में बाढ़ आ गई। राजधानी शिमला में नगर निगम के स्लॉटर हाउस सहित सात भवन जमींदोज हो गए। वही इस घटना में दो लोगों की दब कर मौत हो गई। राजधानी के ही समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से पांच और शव निकाले गए। हालांकि, इस घटना में अब तक 14 लोगों के शव बरामद किए गए|
कुल्लू के आनी में 3 और किन्नौर के पांगी गांव के दुनंग कंडे (काशंग नाला) में दो लोगो की मौत हुई है। इसके अलावा हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में रविवार को खड्ड में बहे व्यक्ति का मंगलवार को राइयां गांव के पास शव बरामद किया गया हैं। नादौन के जीहन के भाऊ गांव के पास सानन में ब्यास किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद की हैं जबकि चंबा में एक मौत हुई है। प्रदेश में तीन दिनों के अंदर ही 66 लोग आपदा से अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं पौंग बांध से पानी छोड़ने से कांगड़ा जिले का इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। यहां मंगलवार और बुधवार को दो दिनों में 1,731 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया हैं। हालांकि, हिमाचल में अभी खतरा टला नहीं हैं| (Shimla Landslide)
हेलिकाप्टर से 739, नाव से 780 और अन्य माध्यमों से 212 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गया हैं। हालांकि, पानी भरने से दोनों क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू के आनी उपमंडल की पोखरी पंचायत के रगेली गांव में दो मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। इससे एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में डाब गए हैं।
घर से करीब 10 किलोमीटर दूर तीनों के शव मिले। किन्नौर जिले के कल्पा खंड के पांगी गांव के दुनंग कंडे (काशंग नाला) में चट्टानों की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चंबा जिले के चुवाड़ी स्थित कलम खड्ड में दोस्तों के साथ नहाने उतरे 14 वर्षीय बच्चे की पानी के तेज प्रवाह में बहने के कारण मौत हो गई। कांगड़ा जिले के धीरा के परमार नगर गांव में करीब 30 मकान धंस गए हैं। जमीन धंसने का पता चलते ही गांव खाली कर दिया गया। ज्वालामुखी के साथ अधवानी पंचायत के क्रशर में फंसे 67 लोगों को एनडीआरएफ (NDRF) ने सुरक्षित निकाल लिया है। खुंडियां तहसील के अंबाड़ा गांव में 20 परिवार बेघर हो गए हैं। सड़कें बंद होने से कुल्लू में ईंधन और रसोई गैस की किल्लत हो गई है। इन समस्याओ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं| (Shimla Landslide)
चिनूक हेलिकाप्टर ने अनाडेल हेलीपैड में उतारी जेसीबी मशीन
भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलिकाप्टर ने जेसीबी मशीन को हुक से हवा में लटकाकर अनाडेल हेलीपैड पर उतारा। एडीएम (ADM) प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने बताया कि हेलिकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग की गई। मंगलवार को लगभग 11:45 बजे चिनूक ने उड़ान भरी थी। एडवांस्ड स्टडी के ऊपर उड़ान के बाद हेलिकाप्टर हवा में भारी सामान लेकर शिमला से चंडी मंदिर एयरबेस की ओर लौट आया। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली लेकिन इसके बाद ही शाम करीब 4:30 चिनूक ने एक बार फिर से उड़ान भरी। दूसरे प्रयास में हेलिकाप्टर को सफलता मिली और अनाडेल में हवा में जेसीबी (JCB) को सफलतापूर्वक जमीन पर उतार दिया। भारतीय सेना राज्य में सड़कों को साफ करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, अभी हिमाचल प्रदेश में खतरा टला नहीं हैं और 18 से 20 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया|