Breaking News
Shimla News

राजकीय कन्या महाविद्यालय (NCC) के समापन समारोह में शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने मुख्य अतिथि शिरकत की

शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय लक्कड़ बाज़ार में (NCC) के समापन समारोह में शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने दीप प्रजवालित कर समारोह की शरुवत की। इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविधलय की तरफ से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गिया।

NCC के समापन समारोह मे अंत मे मुख्य अतिथि हिमांशु कुमार विभिन्न गतिविधियों मे सफल रहे प्रतिभागियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अपने सम्बोधन मे हिमांशु कुमरा सभी बच्चों को उनके उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। हिमांशु कुमरा ने स्कूल की प्रिंसिपल, बबिता चौहान, वाइस प्रिंसिपल मधु वरिष्ट, और NCC की इंचार्ज मिनल शर्मा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता उमा कुमरा,उनकी धर्मपत्नी सन्तोश कुमरा,व बेटा आर्यन कुमरा भी ऊपस्थित थे।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share