वी टी सी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूरपुर की शिवांगी सलाथिया सुपुत्री श्री नरेश सलाथिया निवासी खज्जन ने वाहरवीं कक्षा के घोषित परिणाम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,और हिमाचल प्रदेश में सातवें स्थान पर रही जिसके लिए शिवांगी बेटी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ में अभिभावकों तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी बहुत बहुत बधाई है, विशेष कर प्रिसिंपल मैडम जी जिनके नेतृत्व में इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत नाम कमाया है!
शिवांगी सलाथिया जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं..शिवांगी सलाथिया ने कहा कि मैं अपने अध्यापकों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे सपोट किया और इतना अच्छा पढाया जिसकी बदौलत आज मैं यहां पहुंची हूं अभी मैं सीयूटीई की तैयारी कर रही हूं इसके बाद मेरी इच्छा बीकाॅम ओनर दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने की है और बैंक का टेस्ट देना देना है मेरी प्ररेणा का स्रोत मेरे पापा है..