Breaking News

शिवलोत्रियां एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल

पिंजौर ( 18 फरवरी 2023) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारो श्रद्धालुओ ने ऐतिहासिक शिवलोत्रिया मंदिर में माथा टेका तो वही कालका से लगातार चार बार विधायक व प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन ने अपने साथी कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट के साथ भोले शंकर के शिवलोत्रिया दरबार मे माथा टेका।इस दौरान चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल,पुनीत कपूर,अशोक साई भी माथा टेकने पहुंचे जहां संजीव राजू पूर्व पार्षद,राजेंद्र सिंह प्रधान,जगदीश चंद शर्मा,चंद्रमोहन शर्मा,सौरभ गुप्ता,सुभाष कुमार,मोनू, मानोज, राजीव समेत शिवलोत्रियां मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शॉल व सिरोपा डालकर स्वागत किया।

चंद्रमोहन ने इलाके की सुख समृद्धि और तमाम लोगो के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।कहा कि शिवलोत्रिया मंदिर भोले नाथ का एक ऐतिहासिक स्थल है जिसे एक विशाल धार्मिक धाम में परिवर्तित कर सरकार को सड़क समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए।शिवलोत्रिया में भोले की भक्ति और आस्था स्वयं श्रद्धालुओ को लेकर आती है,यही कारण है कि सड़क न होने के बावजूद हर साल 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शिवलोत्रिया में माथा टेकते है।चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल ने प्रबंधक कमेटी और श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए फ्री फूड स्टॉल्स,भंडारे व पंडालों को लगाने वाले तमाम संस्थाओं व सेवको को भी बधाई दी।

About ANV News

Check Also

भूख हड़ताल पर बैठे 11 सफाई कर्मचारी

चरखी दादरी। नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share