
पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 5 की सब्जी मंडी में नगर निगम की टीम ने दौरा कर लोगों और सभी दुकानदारों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे में जागरूक किया। स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए नगर निगम पंचकूला, जन शिक्षण संस्थान की टीम के साथ मिलकर प्रयास कर रहा है। नगर निगम पंचकूला गार्बेज फ्री सिटी में कम से कम थ्री स्टार रेटिंग के लिए प्रयास कर रहा है, जिसमें पंचकूला शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए वार्ड वाइज सफाई अभियान भी चल रहा है। सोमवार को एमडीसी सेक्टर 5 में लगी मंडी में लोगों को गीले और सूखे कूड़े को हरे और नीले कूड़ेदान में डालने के बारे में जागरूक किया। जन शिक्षण संस्थान से डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि हमारी टीम गांव और सेक्टरों में घर-घर जाकर कूड़े के सही निपटारण और घर पर ही खाद बनाने के बारे में जागरूक कर रहे हैं। मंडी में एनजीओ की टीम ने लोगों को गीले कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया और सूखे कूड़े को 3आर प्रिंसीपल के माध्यम से उसकी चेयर्स, चश्मे, खिलौने इत्यादि बनाने के बारे में आग्रह किया। एमडीसी सेक्टर 5 मंडी में विक्रेताओं को प्लास्टिक की जगह कपड़े या मक्की के दाने से बने बायोडिग्रेडेबल बैग का इस्तेमाल करने के बारे में जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का न प्रयोग करने की सलाह दी। सभी विक्रेताओं को प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद करने के लिए कहा गया और साथ ही सभी को बायोडिग्रेडेबल बैग बांटे। नगर निगम और जन शिक्षण संस्थान की टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करके कपड़े के थैले का प्रयोग करे जिससे वातावरण में प्रदूषण नही फैलेगा। उन्होंने बताया कि बारिश के समय में सीवर लाइन व नालियों के ब्लॉकेज होने का मुख्य कारण भी सिंगल यूज प्लास्टिक ही है, जिसकी वजह से गन्दा पानी सड़कों/गलियों मे आ जाता है।