(सुमित ओबेरॉय)- हरियाणा में रेलवे में फोर्स की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। यमुनानगर पहुंची रेलवे की पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने बताया कि रेलवे में फोर्स की कमी है, लेकिन जो फोर्स है उसी के माध्यम से अपराध को कंट्रोल किया जा रहा है। समय-समय पर हेरोइन, शराब की रिकवरी हो रही है। अपराधी को अपराध करने से पहले पकड़ा जाता है। इसके बावजूद अपराध हो तो ऐसे मामलों में अभियुक्तों को बख्शा नहीं जाता।
यमुनानगर में इनरव्हील क्लब द्वारा रेलवे स्टेशन पर दी गई एंबुलेंस के उद्घाटन अवसर पर पहुंची रेलवे पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने बताया कि एंबुलेंस मिलने से जहां समय पर चिकित्सा मिलने पर इंसान की जान बचाई जा सकेगी। वहीं रेलवे इलाके में घायल लोगों को भी तुरंत नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा।
वही इनरव्हील क्लब की प्रमुख अपेक्षा गर्ग ने बताया कि इनरव्हील क्लब विश्व के 100 देशों में फैला हुआ है। समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। अब यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर संस्था द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर जहां रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे वहीं यमुनानगर जीआरपी के थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. जिन्होंने इनरव्हील क्लब की इस पहल का स्वागत किया।