हां के सेक्टर 19 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गुलजार सिंह की अपने ही थाने की बिल्डिंग से नीचे गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। अभी घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। इससे पहले नीचे खून से लथपथ गुलजार को उसके साथी तुरंत पीजीआई ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर डीएसपी सहित पुलिस और फॉरेंसिक टीम थाने पहुंची है। फॉरेंसिक टीम में सब इंस्पेक्टर के रूम और बिल्डिंग के नीचे घटनास्थल से सैंपल लिए हैं।प्राथमिक पुलिस जांच में गुलजार के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। थाना स्टाफ ने नाम न बताने पर बताया की सब इंस्पेक्टर कुछ महीनों से काफी परेशान चल रहा था। फिलहाल, जांच पूरी होने तक आला अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया है।