Breaking News

ज्येष्ठ ऐतवार पर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन ने विशाल भंडारा लगाया

पंचकूला, – हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर ज्येष्ठ ऐतवार को विशाल लंगर लगाया गया।
सनातन धर्म के शास्त्रों में भी अन्न दान महा दान का अतिउत्तम वर्णन है।इस को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला तथा हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला समाज कल्याण के कार्यों में संलग्न गैर-राजनीतिक विशुद्ध स्वयं सेवी समाजिक संस्था है। लंगर मिशन व महासंघ के प्रमुख अध्यक्ष भाई विक्रांत शर्मा ने बताया कि हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला की ओर से सेक्टर 14 मार्केट में सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा का आयोजन सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के चेत महीने के मेले को लेकर तथा श्रद्धालुओं को लेकर किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों ने लंगर ग्रहण किया। सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के जिला पैटर्न हरबिंलास जिंदल के सुपुत्र विनोद जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समाज के साधनहीन एवं गरीब लोगों की सहायतार्थ हर हफ्ते सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा में हलवा, कढ़ी- चावल का भंडारे का वितरण करती है। लेकिन इस बार एकदशी का व्रत होने के कारण हलवा, सफेद चने तथा कुलचे का लंगर लगाया गया। इस बार सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने लंगर वितरण में सेवा की ।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के सचिव पवन महाजन तथा महासंघ के जिला प्रधान नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सर्व सांझा लंगर सेवा में जिला चेयरमैन सुरेन्द्र लाडी, , सुशील पंडित, गायक रवि राणा , रविन्द्र सिंह राणा, जगरुप सिंह, उमेश शर्मा, विनोद शर्मा, कमल धीमान, रविन्द्र नक‌ई , आशुतोष व सिद्धार्थ जिंदल पवन शर्मा, जगदेव सिंह, बृजमोहन शर्मा, सतीश शर्मा , हरीश शर्मा के अलावा अंतराष्ट्रीय समाजसेवी अवार्ड्डी पं आरके शर्मा जी, पंचकूला प्रेस क्लब के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र भाटिया जी ने भी लंगर में सेवा की और लंगर का आनंद भी लिया। महासंघ के सुशील पंडित ने कहां कि आगामी 6म‌ई सिद्ध पौणाहारी वार्षिक महोत्सव -2023 पर सिद्ध हिमाचली लंगर का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में हिमाचली टीवी गायक अमित मितू बाबा जी का गुणगान करेगें।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share