भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने वीरवार सुबह (21 सितंबर) तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मैक्लोडगंज स्थित उनके निवास स्थान में जाकर मुलाकात की। दलाईलामा के सिक्किम दौरे से पहले इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। दलाईलामा के सिक्किम दौरे से पहले हो रही इस हलचल को लेकर चीन कोई प्रतिक्रिया देगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनके अफसर दलाईलामा के साथ मुलाकात करने के बाद एक दिन धर्मशाला में ही बिताएंगे। वहीँ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मिडिया से भी दूरी बनाए रखी।
