(राकेश)- उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि 25 फरवरी को आर्य पी.जी कॉलेज,पानीपत द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय मीडिया फेस्ट में महाविद्यालय की जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की छात्रा सिमरन प्रीत कौर ने रेडियो जॉकी में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया | कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं होनहार व लगन शील है जो कि शिक्षा के साथ अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर अन्य गतिविधियों में भी सफलता अर्जित कर रही हैं | अंत में छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जनसंचार एवम् पत्रकारिता विभाग से सीमा सुनेजा व अमर ज्योति उपस्थित रहे।
