Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन रिलीज के लिए तैयार है. आज यानी सोमवार को ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो रहा है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले हैं. बता दें कि सिंघम सीरीज की ये तीसरी फिल्म है जो कि इस साल दीवाली पर रिलीज होगी. रोहित शेट्टी ने इसे कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनाया है.
सिंघम के जरिए 2011 में पहली बार रोहित शेट्टी ने पुलिस अफसर को थीम बेस्ड बनाकर दर्शकों के सामने रखा था. उससे पहले गोलमाल कॉमेडी के लिए चर्चित रहने वाले रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को एक खूंखार-ईमानदार पुलिस अफसर के तौर पर प्रजेंट किया था. फिल्म ने ना सिर्फ शानदार कमाई की बल्कि खूब चर्चा में रही. इसके बाद 2014 में रोहित ने अजय के साथ फिर से सिंघम रिटर्न्स पेश की, ये फिल्म भी काफी हिट रही.
अब लेकर आ रहे हैं सिंघम अगेन. रोहित ने इसे कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बना दिया है. इस यूनिवर्स में सिंघम की तीन फिल्मों के अलावा 2018 में सिंबा भी आई थी. कोविड के दौरान 2021 में सूर्यवंशी आई थी जिसमें लीड रोल में अक्षय कुमार थे. इसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में थे.
रिपोर्ट्स हैं कि रोहित शेट्टी ने 4 मिनट 45 सेकंड का ट्रेलर कट किया है. फिल्म की शूटिंग कश्मीर जैसे लोकेशन पर भी हुई है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में करीना कपूर फीमेल लीड का रोल प्ले कर रही हैं. कश्मीर की वादियों में शूटिंग के दौरान फिल्म की कई सारी फोटोज वायरल हुई थीं. फिल्म में अजय देवगन का लुक भी रिवील हो चुका है.