Breaking News
Haryana News

हरियाणा के नूंह में आज जलाभिषेक यात्रा को चलते स्थिति तनावपूर्ण|

नूंह : हरियाणा के नूंह में आज जलाभिषेक यात्रा को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है. हिंदू संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकालने के ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है. ऐसे में नूंह और गुरूग्राम में कुछ हिंदू नेताओं को नजरबंद किया गया है. गुरुग्राम में कुलभूषण भारद्वाज के घर पर पुलिस तैनात है. वही, नूंह में भी कई हिंदू नेताओं को घर में ही रहने के निर्देश दिये गए हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि नूह में प्रशासन 14 लोगों को नलहड़ मंदिर जाने की अनुमति दी है. गुरुग्राम में नजरबंद कुलभूषण भारद्वाज ने कहा ये औरंगज़ेब का शासन है. बता दें कि नूंह हिंसा के बाद दो महापंचायत में कुलभूषण भारद्वाज पर हेट स्पीच की दो एफआईआर दर्ज हैं| (Haryana News)

हरियाणा पुलिस की एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ममता सिंह ने बताया कि अभी तक सब कुछ शांतिपूर्ण है. अलोक कुमार जलाभिषेक करना चाहते थे. हमने उन्हें कहा कि यात्रा नहीं करने देंगे. हमने अलोक कुमार के साथ कुछ चुनिंदा लोगों को अनुमति दी है. हम आलोक कुमार और कुछ लोगों को अपनी गाड़ियों में ले जा रहे है और जलाभिषेक के बाद उन्हें बार्डर पार करा देंगे, हम स्थानीय लोगों को नहीं रोक रहे हैं, पर बाहर से किसी को नहीं आने देंगे. कुछ लोगों को जो भीड इकट्ठा कर नूंह ला रहे थे, उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है, अभी तक हमें दोनों पक्षों से पूरा समर्थन मिला है|

नूंह में प्रशासन से 14 लोगों को नलहड़ मंदिर जाने की अनुमति मिली….

1 सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू उजीना

2 अरुण जैलदार 52 पाल चौधरी

3 मुनेश फौजी उजीना 4 चंदन सिंह उजीना

5 सुरेंद्र सिंह आर्य पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवम गौसेवा सेवा आयोग हरियाणा

6 योगेश शर्मा हिलालपुर

7 रमेश मानूबास

8 श्याम सुंदर पिनगवां आरएसएस

9 जसवंत गोयल पिनगवां भाजपा

10 सुनील तावडू

11 अरुण सिंह उजीना सोहना विधायक संजय सिंह के छोटे भाई

12 जगदेव दुबालू

13 दलबीर पूर्व सरपंच छपेडा

14 पंडित ओमबीर कलियाका

पुलिस अपनी गाड़ियों में जलाभिषेक के लिए लेकर गई

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पुलिस लाइन न पहुंच चुके है इसके अलावा जिन लोगों का नाम सूची में शामिल है, उन्हें जलाभिषेक यात्रा की अनुमति मिली है इनमें भाजपा-जजपा, आरएसएस से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है. साथ ही पोडटरी गांव में गत 13 अगस्त की हिंदू महापंचायत के बाद गठित 51 सदस्यीय टीम के लोग है. नलहड मंदिर 10-15 गाड़ियों में पुलिस लाइन नूह से भाटी सुरक्षा के बीच एक गाड़ी में 3 लोगों को बैठाकर ले जाया जाएगा. हरियाणा पुलिस के 675 अधिकारी व कर्मचारी मोर्चा संभाल रहे| (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Paddy procurement

धान की सरकारी खरीद 1 अक्तुबर से शुरू करने का फैसला अव्यवहारिक और किसान व पर्यावरण विरोधी – ड़ा लाठर

पंजाब और हरियाणा मे पर्यावरण हितेषी सीधी बिजाई धान को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share