महेंद्रगढ़ में गाव बेरी रोड पर एक निजी कॉलेज से पेपर देकर बाइक पर घर लौट रहे एक युवक के साथ छह युवकों ने मिलकर की मारपीट। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर ग्रुप में शेयर करके सोशल मीडिया पर किया वायरल । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करके जांच मे जुटी ।
महेंद्रगढ़ के गाव बेरी रोड पर एक निजी कॉलेज से पेपर देकर बाइक पर घर लौट रहे तीन युवको में से एक युवक की छह युवको ने मिलकर थप्पड़, मुक्के व डंडे से पिटाई कर दी। उसके बाद युवक का मारपीट का वीडियो बनाकर आरोपी युवको ने ग्रुप में शेयर करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने धारा 148, 149, 341, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है ओर आगामी जाच मे जुट गयी है ।
एसएचओ श्योताज सिंह ने बताया कि गांव आकोदा निवासी एक युवक ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कॉलेज में पढ़ता है। वह 12 मई को एक निजी कॉलेज में पेपर देकर बाइक पर अपने दोस्तो के साथ वापस अपने घर आ रहा था। तभी गाव बेरी रोड पर पहले से ही मौजूद छह लड़कों ने उनकी बाइक को रुकवा लिया। उसके बाद उन्होंने बिना मतलब उसको थप्पड़, मुक्के व लकड़ी के डंडे से मारपीट की। उनके दोस्तों ने उसको छुड़वाया। आरोपी युवको के पास दो बाइक थी। इनमें से वह एक युवक को जानता है जिसका नाम नीरज गांव बुडीन है। बाकियों के मुंह पर तोलिया होने के कारण उन्हें पहचान नहीं पाया। इन लड़कों से उसकी कोई द्वेष भावना नहीं है और न ही किसी प्रकार का कोई झगड़ा हुआ। इन लड़कों ने दूसरे के कहने पर उसकी पिटाई की है। उन्होंने जाते समय कहा कि दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी और घर में न बताने की बात कही। उन्होंने उसकी मारपीट की वीडियो ग्रुप में वायरल कर दी । पुलिस ने धारा 148, 149, 341, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है ओर आगामी जाच मे जुट गयी है ।
ReplyForward |