चिँतपुरनी के नजदीक शीतला माता मंदिर के काहरु गांव में स्कंद महापुराण कथा का आज आयोजन हुआ इस मौके पर कथावाचक व्यास आदर्श शर्मा जी ने आए हुए तो श्रोताओं को स्कंद पुराण के महातम के बारे में बताया
आपको बता दें कि यह कथा काहरू गांव में मास्टर जगननाथ के निवास स्थान पर हो रही है कथा में 18 पुराणों को बड़े ही विधिपूर्वक तरीके से स्थापित किया गया क्योंकि मास्टर जगन्नाथ के घर लगातार 18 सालों से हो रही अलग-अलग पुराणो की कथाओं में से यह आखरी स्कंद पुराण की कथा हो रही है कथा वाचक आदर्श शर्मा ने कहा उनका यह सौभाग्य है कि वह पुराण की कथा करने के साथ-साथ 18 पुराण भी यहां पर विराजमान है इस मौके पर भारी संख्या में श्रोता महापुराण कथा का आनंद लिया कथा वाचक विकास आदर्श शर्मा ने भगवान शिव और माता सती का कथा का वर्णन किया
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …