Breaking News

स्कंद महापुराण कथा का हुआ आयोजन

चिँतपुरनी के नजदीक शीतला माता मंदिर के काहरु गांव में स्कंद महापुराण कथा का आज आयोजन हुआ इस मौके पर कथावाचक व्यास आदर्श शर्मा जी ने आए हुए तो श्रोताओं को स्कंद पुराण के महातम के बारे में बताया
आपको बता दें कि यह कथा काहरू गांव में मास्टर जगननाथ के निवास स्थान पर हो रही है कथा में 18 पुराणों को बड़े ही विधिपूर्वक तरीके से स्थापित किया गया क्योंकि मास्टर जगन्नाथ के घर लगातार 18 सालों से हो रही अलग-अलग पुराणो की कथाओं में से यह आखरी स्कंद पुराण की कथा हो रही है कथा वाचक आदर्श शर्मा ने कहा उनका यह सौभाग्य है कि वह पुराण की कथा करने के साथ-साथ 18 पुराण भी यहां पर विराजमान है इस मौके पर भारी संख्या में श्रोता महापुराण कथा का आनंद लिया कथा वाचक विकास आदर्श शर्मा ने भगवान शिव और माता सती का कथा का वर्णन किया

About ANV News