सुंदरनगर उपमंड़ल के कांगू में शिव मंदिर के साथ लगते जंगल में रविवार सुबह एक कंकाल के मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर सलापड पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर पाया कि एनएच 21 पर कांगू के शनि मंदिर के नीचे जंगल मे एक कंकाल पड़ा हुआ है।जिसपर मौके पर सुंदरनगर पुलिस थाना से डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार सहित एसएचओ भरत भूषण पहुंचे।मौके पर पाया कि अपरिचित कंकाल बुरी तरह सड़ चुका था और मौके पर केवल कंकाल के साथ कुछ कपड़े व जैकेट मिली।पुलिस ने कंकाल को मौके से उठाकर सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर में ले जाया गया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कंकाल को कब्जे में लेकर सुंदरनगर डेड हाउस भेज दिया गया है।पुलिस मामले में जांच कर रही है।
