Breaking News

सुंदरनगर के कांगू में शनि मंदिर के पास जंगल में कंकाल बरामद

सुंदरनगर उपमंड़ल के कांगू में शिव मंदिर के साथ लगते जंगल में रविवार सुबह एक कंकाल के मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर सलापड पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर पाया कि एनएच 21 पर कांगू के शनि मंदिर के नीचे जंगल मे एक कंकाल पड़ा हुआ है।जिसपर मौके पर सुंदरनगर पुलिस थाना से डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार सहित एसएचओ भरत भूषण पहुंचे।मौके पर पाया कि अपरिचित कंकाल बुरी तरह सड़ चुका था और मौके पर केवल कंकाल के साथ कुछ कपड़े व जैकेट मिली।पुलिस ने कंकाल को मौके से उठाकर सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर में ले जाया गया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कंकाल को कब्जे में लेकर सुंदरनगर डेड हाउस भेज दिया गया है।पुलिस मामले में जांच कर रही है।

About ANV News

Check Also

परिवहन विभाग ने बसों को सीज कर एचआरटीसी की वर्कशाप में किया खड़ा

परिवहन विभाग के  आरटीओ कार्यालय के स्टाफ ने औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में सडक़ पर बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share