Breaking News

स्मार्ट सिटी धर्मशाला बनेगी एक्सीडेंट फ्री सिटी

(विपन शर्मा)- करीब तीन करोड़ की लागत से हिमाचल प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी धर्मशाला हाईटेक होने जा रही है। इसके लिए बाकायदा धर्मशाला पुलिस ने मशक्कत भी शुरू कर दी है, पुलिस महकमे का दावा है कि स्मार्ट सिटी को अब क्राइम फ्री सिटी बनाने के लिए इसे सेफ सिटी की ओर अग्रसर किया जा रहा है, इसके लिये बाकायदा नगर निगम धर्मशाला के माध्यम से तीन सौ अलग अलग जगह चिन्हित की गई हैं, अब वहां हर जगह सीसी टीवी इंस्टाल करके उन्हें सुरक्षित स्टेशन बनाया जायेगा।

एएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि धर्मशाला को अगले कुछ दिनों के अंदर इस कदर हाईटेक किया जायेगा कि ट्रैफिक व्यवस्था समेत महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ जैसी अभद्र क्रियाकलापों को भी डिटेन किया जा सके। लखनपाल ने कहा कि सीसीटीवी से शहर पूरी तरह से लैस होगा तो यहां परिंदा भी पर मारने से पहले सौ बार सोचेगा, शहर भी सेफ होगा और नागरिक भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को एक सुरक्षित शहर बनाने के लिए शहर के लगभग 300 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है । जिसे एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्मार्ट सिटी धर्मशाला को एक्सीडेंट फ्री सिटी बनाने की और प्रयास किए जाएंगे।

About ANV News

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share