Breaking News

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पांच साल बाद स्मार्ट सिटी प्राजेक्ट ने तेजी पकड़ी

(विपन शर्मा)- स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पांच साल बाद स्मार्ट सिटी प्राजेक्ट ने तेजी पकड़ ली है। आईटी पार्क के बाद धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा अब इलेक्ट्रिक बसों पर फोकस कर रहे हैं। शहर में कुल 15 इलेक्ट्रिक बसें चलनी हैं, जिनमें से एक बस hrtc के बेड़े में शामिल हो चुकी है। इसके अलावा शहर में कुल 8 चार्जिंग प्वाइंट भी लगा दिए गए हैं। विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि वह इस प्राजेक्ट को जल्द शुरू करना चाहते हैं। इससे शहर के उन वार्डों में बस सुविधा मिलेगी, जहां बड़ी गाडिय़ां नहीं जा सकती हैं।

सुधीर शर्मा ने बताया कि पूर्व सरकार में मंत्री रहते उन्होंने स्मार्ट सिटी की डीपीआर में इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को शामिल किया था। उन्होंने ने बताया कि जल्द ही परिवहन मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि पोल्यूशन कंट्रोल में मदद करने वाली ये बसें शहर को सही मायने में स्मार्ट बनाएंगी। सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने फेम इंडिया योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति किया गया है। केंद्र सरकार की योजना के तहत लगाए गए 9 स्लो ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों से धर्मशाला में ई-वाहन मालिकों को भी जल्द यह सहूलियत मिलनी शुरू हो जाएगी।

धर्मशाला शहर के यातायात को सुगम, प्रदूषण रहित और सुविधाजनक बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर एचआरटीसी के सहयोग से 15 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाएगी। इलेक्ट्रिक बस में 15 से 25 सीेटें होंगीं, जिसमें दिव्यांग व्हील चेयर के साथ बैठ कर बस में सफर कर सकते हैं। ई-बस एयर सस्पेंशन इन्फ्रास्ट्रक्चर व एयर कंडिशनिंग के कारण अधिक आरामदायक होंगी।

इलेक्ट्रिक बस फेम-2 (फास्टर अडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक वाहन) के तहत इनका निर्माण करवाया गया है इसके अतिरिक्त शहर में 10 स्लो ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं । जिनमें से सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी क्रश्वढ्ढरु लिमटेड कंपनी ने 9 चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं जबकि एक साइट रिज़र्व राखी गयी है।सुधीर शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने मैक्लोडगंज बस स्टैंड का उद्घाटन भी जल्द परिवहन मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री से करवाया जाएगा। साथ ही धर्मशाला के पुराने जर्जर हो चुके बस अड्डे का भी शिलान्यास करवाया जाएगा और शीघ्र इसका निर्माण कर बस अड्डा जनता को समर्पित किया जाएगा ।

About vira

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share