(सचिन शर्मा)- स्माइल संस्था कैंसर दिवस को 30 जनवरी-4 फरवरी तक मना रही है इन दिनों संस्था द्वारा विभिन्न जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही है इसी कड़ी में आज मंडी में संस्था द्वारा डेंटल शिविर का आयोजन किया गया शिविर की अध्यक्षता एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने की। शिविर सुबह 10 बजे सांय 4 बजे तक चलेगा शिविर में बच्चों व बुर्जुगों के लिए अलग अलग ओपीडी लगाई गई जिसमें सुबह से लोग अपनी डेंटल संबी परामर्श डाक्टरों से ले रहे हैं वहीं संस्था के संस्थापक निखिल अवालिया ने बताया कि संस्था द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग दंत चिकित्सा का लाभ निशुल्क ले रहे हैं उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य है कि लोग दांतों से होने वाली कैंसर जैसी घातक बीमारी से जागरूक रहें और समय से अपने दांतों का इलाज करवाएं वहीं उन्होंने संस्था के इस आयोजन के लिए संस्था के सभी सदस्यों व डेंटल कालेज सुंदरनगर की टीम का आभार भी व्यक्त किया।
