प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों
में पिछले एक सप्ताह से मौसम साफ रहने के बाद बीती रात को हिमाचल
के ऊपरी क्षेत्रों और
राजधानी शिमला कि सबसे ऊची चोटी जाखू में एक बार फिर से
बर्फ़ बारी का दौर शुरू हो गया है। साथ ही बर्फ़ीली
हवा चलने से लोगों का धर से बाहर निकलना
भी मुश्किल हो गया है और लोगों
को फिर से
दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वही
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से कई
जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं आज से 31 जनवरी
तक मौसम खराब रहेगा।