Breaking News

अभिनेता सोनू सूद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजसेवी

चंडीगढ़
विश्व की टॉप 20 महिलाओं में हुईं हैं शुमार निति ,वाशिंगटन डी सी में मिला सम्मान ।नीति ने कहा कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अभिनेता सोनू सूद के साथ ही जुटी रही । बता दें कि सोनू और नीति के बचपन के दोस्त हैं। नीति ने बताया कि हम दोनों ने पेहले अपने रेस्टोरेंट के जरिए जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना शुरू किया व फिर घर भेजो कैम्पेन की शुरुआत हुई ।और फिर शुरू हुआ अवार्ड्स का दौर ,100 से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुकी नीति अभी भी समाजसेवा से निरन्तर जुड़ी हुई हैं व 32 अनाथालय व 800 सेक्स वर्कर के सहायतार्थ ततपर रहती हैं।अब यु पी व एम पी में महिलाओं के उत्थान में सक्रिय हैं। नीति मुम्बई में केईबा ,ओस्ताद ,मद्रास डायरीज ,हाउस ऑफ को एंड अमोरे विलाज अलीबाग रेस्टोरेंट की चेन चलाती हैं ,व काफी सेलेब्स इनके फ़ूड के दीवाने हैं।


About ANV News

Check Also

फ्रैंकोफोनी वीक” फ्रेंच भाषा और संस्कृतियों का त्योहार है

फ्रैंकोफ़ोनी वीक को चिह्नित करेगी फिल्म-स्क्रीनिंग, आर्ट वर्क डिस्प्ले 25 तारीख को सात फ्रेंच भाषी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share