चंडीगढ़
विश्व की टॉप 20 महिलाओं में हुईं हैं शुमार निति ,वाशिंगटन डी सी में मिला सम्मान ।नीति ने कहा कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अभिनेता सोनू सूद के साथ ही जुटी रही । बता दें कि सोनू और नीति के बचपन के दोस्त हैं। नीति ने बताया कि हम दोनों ने पेहले अपने रेस्टोरेंट के जरिए जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना शुरू किया व फिर घर भेजो कैम्पेन की शुरुआत हुई ।और फिर शुरू हुआ अवार्ड्स का दौर ,100 से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुकी नीति अभी भी समाजसेवा से निरन्तर जुड़ी हुई हैं व 32 अनाथालय व 800 सेक्स वर्कर के सहायतार्थ ततपर रहती हैं।अब यु पी व एम पी में महिलाओं के उत्थान में सक्रिय हैं। नीति मुम्बई में केईबा ,ओस्ताद ,मद्रास डायरीज ,हाउस ऑफ को एंड अमोरे विलाज अलीबाग रेस्टोरेंट की चेन चलाती हैं ,व काफी सेलेब्स इनके फ़ूड के दीवाने हैं।
