Breaking News
Haryana News

फुटबॉल एथलेटिक्स क्रिकेट मल्टीपरपज खेलों का मैदान स्मर्पित करवाने पर मुख्यमंत्री को समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र भेजा।

चंडीगढ, 8 नवंबर। हरियाणा के 90 हल्को में समान विकास की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल डाबड़ा रोड से साउथ बायपास नहर के सामने सेक्टर 16-17 हिसार में 19 साल पहले लगभग लगभग 10 एकड़ जमीन पर बने बड़े माडल पार्क में नेबरहुड स्पोर्ट्स फेसिलिटी के अन्तर्गत जनता को फुटबॉल एथलेटिक्स क्रिकेट मल्टीपरपज खेलों का मैदान स्टेडियम स्मर्पित करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र भेजा। यह जानकारी हिसार हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस रिलीज में दी।

शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाजसेवी योगराज शर्मा द्वारा भेजे पत्र की प्रतिलिपि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सांसद राज्यसभा डॉक्टर डी पी वत्स, रिटायर्ड आईएएस हिसार लोकसभा क्षेत्र सांसद बृजेंद्र सिंह, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह,  हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री डा० कमल गुप्ता, नगर निगम हिसार के मेयर गौतम सरदाना, हिसार के आयुक्त व हिसार के उपायुक्त को भेजी।

समाजसेवी योगराज शर्मा ने समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि एच एस वी पी विभाग द्वारा रोहतक में 90 एकड़ जमीन में बड़ा खेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स बना कर दिया हुआ है। सोनीपत में भी एच एस वी पी विभाग द्वारा खेल कॉम्प्लेक्स बनाए हुए हैं परन्तु हिसार में महावीर स्टेडियम में फुटबॉल खेलने के लिए फुटबाल मैदान नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाजसेवी योगराज शर्मा द्वारा भेजे पत्र पर सी ए एच एस वी पी विभाग की 19 जनवरी 2023 की पॉलिसी हरियाणा के पुराने सेक्टरों में  नेबरहुड स्पोर्ट्स फेसिलिटी के अन्तर्गत  हरियाणा के पुराने सेक्टरों में  नेबरहुड स्पोर्ट्स फेसिलिटी दी जा सकती है।

शर्मा ने कहा कि सी ए  एच एस वी पी विभाग की 19 जनवरी 2023 की पॉलिसी हरियाणा के पुराने सेक्टरों में नेबरहुड स्पोर्ट्स फेसिलिटी के अन्तर्गत साउथ बायपास नहर के सामने एस डी ओ बागवानी HSVP विभाग कार्यालय सेक्टर 16-17 हिसार के पीछे पश्चिम दिशा में फुटबॉल एथलेटिक्स क्रिकेट मल्टीपरपज खेलों का मैदान स्टेडियम बनवाने की प्रक्रिया पूरी करवाकर माननीय मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चंडीगढ़ से सेक्टर 16-17 हिसार में जनता के लिए नेबरहुड स्पोर्ट्स फेसिलिटी के अन्तर्गत  साउथ बायपास नहर के सामने एस डी ओ बागवानी एच एस वी पी विभाग कार्यालय सेक्टर 16-17 हिसार  के पीछे पश्चिम दिशा में फुटबॉल एथलेटिक्स क्रिकेट मल्टीपरपज खेलों का मैदान स्टेडियम बनवाने की सुविधा  फुटबॉल एथलेटिक्स क्रिकेट मल्टीपरपज खेलों का मैदान स्टेडियम स्मर्पित करवाने का कार्य करें। न कि एच एस वी पी विभाग सेक्टर 16-17 हिसार में 19 साल पहले लगभग 10 एकड़ जमीन में बने बड़े  माडल पार्क इस पर नई प्लानिंग शॉपिंग सेंटर बना कर बेचने का कार्य करवाए । जिस प्रकार सेक्टर 16-17 हिसार में रेलवे लाईन के साथ साथ लगभग 30 एकड़ जमीन में आरक्षित सरकारी हस्पताल के लिए जमीन पर नई प्लानिंग शॉपिंग कमर्शियल सेंटर बना कर बेचने का कार्य किया गया है।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

धारा-370 की पक्षधर पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है: ओम प्रकाश धनखड

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने अंबाला कैंट विधानसभा पन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share