भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सोलन में आज षिमला संसदीय क्षेंत्र का पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया । इस दौरान भाजपा चुनाव सह प्रभारी संजय टंडन , सांसद सुरेश कषयप सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा राजीव बिंदल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। व आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा राजीव बिंदल ने कहा कि यदि सरकार अपने बोझ से गिरे तो गिरे भाजपा का इसमे कोई लेना देना नहीं है भाजपा लोकसभा चुनावो के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से जनता परेशान है व सरकार के ही विधायक भी परेशान है। उन्होंने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। डा राजीव