सोलन के टैंक रोड पर पानी के टेंक के समीप नगर निगम ने नया पानी का टेंक बनवाने के लिए करवाई soil test ,nit हमीरपुर से आई टीम ने किया सॉयल टैस्ट सोलन शहर के लोगो को पानी की किल्लत न हो इसके लिए नए टेंक बनाने के लिए आज सॉयल टैस्ट करवाया गया
नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सॉयल टैस्ट करवाया गया ताकि नया पानी का टेंक बनवाया जाये और लोगो को पानी की दिक्कत न हो उन्होंने बताया कि यहां पर करीब 4 लाख गैलन का पानी का टैंक बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन लोगों को पानी की सुविधा समय पर उपलब्ध करवाने के लिए नए टैंक बनवाने जा रहा है उन्होंने कहा
