22 अगस्त 2023 : भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला है। जिसका सभी बहनों को बेसब्री से इंतजार है । इस बार सोलन में ईको फ्रेंडली राखियों की धूम होगी । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो से जुडी महिलाओ ने कुषा सहित अनेको प्राकृतिक चीजों की राखियां तैयार की है। जिसकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता सोलन में अतिरिक्ति उपायुक्त अजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिला भर से आयी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने प्राकृतिक चीजों से अपने हाथ से बनाई एक से बडकर एक राखिया प्रर्दषित की । जो कि लोगा को खूब भा रही है। (Solan News)
बात करते हुए महिलाओ ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह से जुडी है कुषा सहित कई प्राकृतिक चीजो से राखियां तैया की है। महिला ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन से वह आत्मनिर्भर बन रही है व अच्छी आमदनी कर रही है।
सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि जिला सोलन में राष्ट्रीय आजीविका मिषन से जुडी महिलाओ की पहले खंड स्तर पर राखी थाली प्रतियोगिता करवाई गई उसमें सर्वश्रेष्ठ राखियां बनाने वाली महिलाओ की प्रतियोगिता जिला स्तर पर करवाई गई । उन्होंने कहा कि इस बार ईको फ्रैडली राखियां बेचकर महिलाए अच्छी आमनदी करेगी व प्रशासन इन महिलाओ को राखी से पहले सोलन जिला में राखियां बेचने के लिए उचित स्थान मुहैया करवायेगा । (Solan News)