(अमरप्रीत सिंह)- हाल ही में हैदराबाद में आयोजित हुई राष्ट्रीय मास्टर प्रतियोगिता में सोलन की महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । व हॉकी सहित विभिन्न खेलो में कुल 36 मेडल जीत कर सोलन वापिस आई है। सोलन में आज इन खिलाड़ियों के सम्मान में सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें इनके प्रदर्शन की सराहना की गई व इन्हें फूलमालाएं पहनाकर समानित किया गया ।
बात करते हुए मास्टर गेम में हॉकी टीम की कप्तान शिला कौशल ने बताया कि एक मेडल हॉकी में व अन्य विभिन्न खेलो में सोलन की महिलाएं कुल 36 मेडल लेकर आई है। उन्होंने कहा कि खेलो से सर्वागीण विकास होता है । उन्होंने युवाओं व अन्य महिलाओं से भी खेलो की और अग्रसर होने का आग्रह किया है।