(अमरप्रीत सिंह)- वित्त मंत्री निर्मल सीतारमंण ने बजट पेश किया । जिसके बाद लोगो ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं देते हुए बजट को सर्वहितकारी बताया । लोगो ने बताया कि बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। युवाओ से लेकर महिलाओ , बजुर्गो से लेकर हरवर्ग के लिए लाभ देने वाला है।
लोगो ने बताया कि बजट में सभी वर्गो को कुछ ना कुछ लाभ हुआ है महिलाओं के महिला सम्मान योजना से लाभ होगा वहीं बजुर्गो ने बताया कि बजुर्गो की बजट सीमा को 15 लाख से 30 लाख करने पर बजुर्गो को लाभ होगा । वहीं युवाओ ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र सहित शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन बजट है। वहीं टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है। सात लाख तक की छूट से निम्न वर्ग के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा ।