Breaking News

लूटपाट कर फ़ौजी को ट्रेन से फैंका बाहर, हिमाचल के इस जिले का रहने वाला है फ़ौजी युवक

छुट्टियां काटकर लौट रहे हिमाचल के सैनिक पर पंजाब में जानलेवा हमला, लुटेरों ने चलती ट्रेन से बाहर फेंका



ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई सैनिक की जान, सिरमौर के नावल निवासी सचिन शर्मा होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में है भर्ती

एक माह की छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे हिमाचल के एक सैनिक के साथ उस समय बड़ा हादसा पेश आया जब अंबाला से जम्मू सफर के दौरान लुटेरों ने उसे लूटकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। सैनिक घण्टों जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जो अब होशियारपुर पंजाब के सरकारी अस्पताल में भर्ती है।

हादसा, जालंधर-जम्मू रेल मार्ग पर सोमवार देर रात हुआ जब टांडा गांव के समीप कुछ लुटेरों ने 25 वर्षीय सैनिक सचिन शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। लुटेरों ने सैनिक से लूटपाट की ओर उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। एक घंटे तक वह बेसुध पड़े रहे सैनिक को जब होश आया तो वह किसी तरह एक नजदीकी गोशाला तक पहुंचा। गौशाला में काम कर रहे मजदूरों ने सैनिक को टांडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सैनिक की हालते देख डाक्टरों ने उसे होशियारपुर रेफर कर दिया। सैनिक सचिन शर्मा का ईलाज होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

होशियारपुर में उपचाराधीन सैनिक सचिन शर्मा पुत्र देव स्वरूप निवासी ग्राम नावल (डाक घर भेलन, थाना पच्छाद, जिला सिरमौर) ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है। एक माह की छुट्टी के बाद जब वह अंबाला से जम्मू ड्यूटी पर लौट रहा था तो ट्रेन में सफर के दौरान रात करीबन एक बजे टांडा रेलवे स्टेशन से आगे उसकी आंख खुली। उसने देखा कि दो-तीन व्यक्ति सवारियों के बैग देख रहे थे। उनसे पूछने पर वे उसके साथ उलझ गए। बहसबाजी के दौरान उन्होंने उसका बैग उठा लिया ओर एक व्यक्ति ने पीछे से सिर पर वार उसे बेहोश कर दिया। लुटेरों ने उसकी जेब से पर्स निकाला और उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। बेहोशी की हालत में रातभर वह पटरी के समीप पड़ा रहा। सुबह जब उसे होश आया तो वह किसी तरह पास की एक गोशाला में पहुंचा। वहां काम कर रहे लोगों ने उसे टांडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सचिन ने पूरी घटना की सूचना अपनी यूनिट को भी दे दी है। लुटेरे उसका बैग व पैसा ले गए जिसमें सरकारी वर्दी और अन्य सामान भी था।

परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मंगलवार को वे सैनिक बेटे से मिलने होशियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन सचिन का हालचाल जाना। परिजनों के मुताबिक उनका बहादुर बेटा सुरक्षित है। अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है जो जल्द ही स्वस्थ होकर मातृभूमि की सेवा में जुट जाएगा।

About ritik thakur

Check Also

बी.बी.एन.आई.ए. कार्यालय में बी.बी.एन. के 7 शराब युनिटों की हुई बोली

बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ के शराब के ठेकों की बोली बी.बी.एन.आई.ए. कार्यालय में ए.डी.सी. जफर इकबाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share