Breaking News
Delhi News

जवानों को नेताओं से ज्यादा मिलता है सम्मान, समाज में मिलती है खास पहचान – कमांडो सुरिंदर

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक और 26/11 युद्ध के नायक कमांडो सुरिंदर सिंह ने लीला ज्वैलर्स का शुभारंभ किया। 26/11 के हीरो कमांडो सुरिंदर सिंह ने सबसे पहले हेलीकॉप्टर से पैराशूट से उतरकर 3 आतंकवादियों को मार गिराया और कसाब को पकड़ लिया, जिसे बाद में फांसी दे दी गई। गौरतलब है कि कमांडो सुरिंदर सिंह मेडिकल के आधार पर सेना से बाहर हो गए हैं। दो बार आम आदमी पार्टी से दिल्ली के विधायक|

उन्होंने इंडिया का नाम बदलकर भारत करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इंडिया का कोई मतलब नहीं है, सेना में हमेशा भारत माता दी जय कहा जाता है. इस अवसर पर लीला ज्वैलर्स टीम के आशु ग्रोवर, किरण शर्मा, करणवीर सिंह, डीपी शर्मा, शिल्पी जिंदल ने कमांडो सुरिंदर को विशेष रूप से सम्मानित किया।

About ANV News

Check Also

Delhi Crime

Delhi Crime: बदमाशों के दबंगई का महिला ने डटकर किया सामना, CCTV फुटेज में कैद हुई घटना

राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाके के भजनपुरा थाना क्षेत्र के विजय पार्क में दो बदमाशों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share