Breaking News

आमजन की समस्याओं को दूर करें प्राथमिकता के आधार पर

डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करना हमारा कर्तव्य बनता है, इसलिए सभी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र से या फिर शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और कोई भी लापरवाही न बरतें। विभाग सरकार की स्कीमों का प्रचार-प्रसार जोरों पर करें, ताकि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर माह जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन होगा, जिसमें सभी विभागों के मुख्य बिंदूओं पर समीक्षा होगी। सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए परियोजनाओं को समयबद्ध करना सुनिश्चित करें।

                   डीसी जगदीश शर्मा शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय मासिक बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग, बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, नहरी विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, सड़क सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं, सीएम विंडों, सरल पोर्टल के अलावा अन्य योजनाओं व परियोजनाओं की एक-एक करके फीडबैक ली। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल और सहयोग की भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें। यदि एक विभाग को दूसरे विभाग की सहायता की आवश्यकता हो तो जनहित को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी आगे बढ़कर योजना के क्रियान्यन में तेजी लाएं।

                   डीसी ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सुबह 11 से 1 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं को सुनें। अपने-अपने विभाग में तय मापदंडों के अनुसार प्रशिक्षु रखें। अगर कहीं पर अवैध कालोनी विकसित हो रही है तो जिला नगर योजनाकार तुरंत उसे पनपने न दें और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दूसरी बेटी के जन्म पर भी 6 हजार रुपये की मदद देने का प्रावधान शुरू किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग सभी संबंधित तक इस योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जिला के किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए निरंतर जागरूक करते रहें, ताकि पानी की अधिक से अधिक बचत हो सके। इसके साथ-साथ किसानों को फसल विविधिकरण पद्धति अपनाने के लिए भी प्रेरित करें। गांव जगदीशपुरा में सरकारी कॉलेज के पास बस क्यू शैल्टर का निर्माण जल्द करवाएं, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

                   डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री निवारण पटल यानि सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों को तुरंत दूर करें। सभी संबंधित एसडीएम प्रत्येक सप्ताह सीएम विंडों की समीक्षा बैठक भी लेते रहें। सभी विभाग फायर सेफ्टी के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग से एनओसी लें। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं को अविलंब पूरा करें। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को संबंधित व्यक्तियों तक समय अनुसार पहुंचाए। डीसी ने कहा कि पुलिस विभाग अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर जिला में नशा मुक्ति के बारे में जागरूकता शिविरों का आयोजन करें, ताकि युवाओं को नशे की दलदल में फंसने से रोका जा सके।

ReplyReply allForward

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share