Breaking News

 अल्टो कार में सवार कुछ व्यक्ति नशीला पदार्थ ले जाते पकड़े

नालागढ़ के तहत जोघों चौकी इंचार्ज ने गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान अल्टो कार सवार तीन व्यक्तियों से 4 किलो 894 ग्राम चूरा पोस्ट बरामद किया है मिली जानकारी के अनुसार जोगो चौकी इंचार्ज एएसआई हरजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अल्टो कार सवार कुछ व्यक्ति नशीला पदार्थ ले जा रहे हैं जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी के नजदीक नाका लगा लिया गया नाके के दौरान जब कार को सूचना के आधार पर रोका गया तो तलाशी के दौरान कार मैं से 4 किलो 894 ग्राम चुरा पोस्ट बरामद किया गया.

जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपी रामप्यारा पुत्र बसंता राम निवासी गांव निराली चनाला तहसील नालागढ़ उम्र 50 साल वह नरेश कुमार पुत्र भाग सिंह गांव चरोग तहसील नालागढ़ उम्र 35 साल वह जगरनाथ पुत्र रूपलाल गांव क्यारडू तहसील नालागढ़ उम्र 53 साल को एनडीपीएस एक्ट के तहत नशीला पदार्थ रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है वह तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वहीं सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि जो तीन आरोपी पकड़े गए हैं उनमें से एक आरोपी मौजूदा पंचायत  प्रधान बताया जा रहा   है.

  मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ नालागढ़ कुलदीप शर्मा ने बताया कि जोघों  थाना इंचार्ज को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद नाके के दौरान कार सवार तीन युवकों से 4 किलो 897 ग्राम चूरा पोस्ट बरामद की है वह तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share