गांव खेड़ी खुमार निवासी प्रदीप व उसके पिता राजवीर छुछकवास गांव के नजदीक एक होटल चलाते हैं। देर शाम वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जब अपने घर वापस लौट रहे थे तो बरौनी मोड़ के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक पर सीधी टक्कर मार दी। जिसमें प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजवीर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने राजबीर के बयान पर एक कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कार्रवाई आरंभ कर दी है। जबकि पोस्टमार्टम कराकर प्रदीप का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।